जम्मू-कश्मीर: स्वास्थ्य योजना में गड़बड़ी, अस्पतालों पर कार्रवाई, वसूला गया जुर्माना

इब्न सिना अस्पताल पर 24 लाख रुपए, क्वालिटी केयर अस्पताल पर 6.64 लाख रुपए और नारायणा अस्पताल पर 54.62 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

193

जम्मू-कश्मीर राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (एसएचए) ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को लागू करने में धोखाधड़ी में भागीदार बनने के आरोप में 13 अस्पतालों के पैनल को निलंबित कर दिया है और 17 अन्य पर भारी जुर्माना लगाया है।

इन पर लगा जुर्माना
अधिकारियों ने बताया कि 2022 में फर्जी गतिविधियों में शामिल अस्पतालों पर 1.77 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया था, जिसमें से 1.34 करोड़ रुपए से अधिक की राशि एसएचए द्वारा अब तक वसूल की जा चुकी है। जिन अस्पतालों को कार्रवाई का सामना करना पड़ा है, उनमें इब्न सिना अस्पताल पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और पैनल निलंबित कर दिया गया। क्वालिटी केयर अस्पताल पर 6.64 लाख रुपए और नारायणा अस्पताल पर 54.62 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। ईएसएस बी अस्पताल और वसीम मेमोरियल अस्पताल के पैनल को भी निलंबित कर दिया गया है।

पैनल को किया गया निलंबित
इसके अलावा चनापोरा (श्रीनगर) के फ्लोरेंस अस्पताल पर पांच लाख रुपए, शादाब अस्पताल पर 22 लाख रुपए, मोहम्मदिया अस्पताल पर छह लाख रुपए और सोनवार (श्रीनगर) के किडनी अस्पताल पर 18.72 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस अस्पताल को पिछले साल फरवरी में अपने पैनल से निलंबन का भी सामना करना पड़ा था। केडी आई क्लिनिक अस्पताल पर एक लाख रुपए का जुर्माना और पैनल का निलंबन, एएससीओएमएस पर जम्मू में 2.66 लाख रुपए जुर्माना लगा है, जबकि अल-नूर अस्पताल, मिडसिटी अस्पताल और साउथ सिटी नर्सिंग होम को पिछले साल सितंबर में अपने पैनल के निलंबन का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- लाहौर में पाकिस्तान को मुंबई हमलों पर लताड़, जावेद अख्तर ने बेबाकी से दिखाया आईना

सेंटर फॉर आई केयर अस्पताल पर 1.64 रुपए जुर्माना और पिछले साल दिसंबर में पैनल का निलंबन, श्रीनगर के नूरा अस्पताल पर 5.54 लाख रुपए का जुर्माना, बाबा नायक अस्पताल पर 69,000 रुपए का जुर्माना, रक्षा किडनी अस्पताल पर 20 लाख रुपए का जुर्माना और नेशनल हॉस्पिटल जम्मू के पैनल को निलंबित कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.