संजय राऊत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र और सांसद श्रीकांत शिंदे पर सुपारी देने का आरोप लगाया है। संजय राऊत ने गृहमंत्री, पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। इस पर फडणवीस दंपति और शिवसेना नेताओं की ओर से करारा उत्तर आया है।
बिना दिमाग के आरोप
उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि, किसी को खतरा है क्या, इसकी जांच एक समिति करती है। किसी को भी सुरक्षा देनी है या नहीं, इसका निर्णय मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नहीं करते। राऊत का पत्र जांच समिति के पास भेजा जाएगा। उन्हें प्रसिद्धि की लत लग गई है, एक भी साक्ष्य उनके पास नहीं है, अभी दो हजार करोड़ रुपए का आरोप किया है। वे बिना दिमाग वाले आरोप करते हैं। उस पर उत्तर देना हम टालते रहते हैं।
ऐसी दवा बनाएं की शांति आ जाए
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने संजय राऊत के आरोपों पर कहा है कि, ऐसी कोई जेरेनिक औषधि बनाई जाए जिससे महाराष्ट्र में पत्थर फेंक समाप्त हो और शांति आ जाए। उन्होंने शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे को मिलने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
ये भी पढ़ें – नेताजी को ‘वंदे भारत’ पसंद है, देश के 60 सांसदों ने रखी मांग
Join Our WhatsApp Community