पांच साल बाद पाकिस्तान ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा तहसील अंतर्गत ग्राम इंधावड़ी निवासी युवक राजू पुत्र लक्ष्मण पिंडारे को भारत को सौंप दिया है। उसको पाकिस्तान पुलिस ने डेरा गाजी खान इलाके से गिरफ्तार किया था। राजू अब वापस भारत लौट आया है। पाकिस्तान द्वारा युवक को राजस्थान के रास्ते भारत को सौंपा गया है। राजस्थान से उसे पंजाब भेज दिया गया। पंजाब पुलिस और रेडक्रॉस द्वारा राजू को नर्मदानगर पुलिस को सौंप दिया गया है। खंडवा जिला मुख्यालय पर राजू को पंजाब से लाने के लिए टीम अमृतसर पहुंची थी।
खंडवा जिले का रहने वाला है राजू
खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में एक छोटा सा ग्राम इंधावड़ी है। इंधावड़ी का रहने वाला राजू 2019 से पाकिस्तान की जेल में बंद बताया जा रहा था। राजू का पूरा परिवार इंधावड़ी में ही रहता है। राजू के पाकिस्तान में होने की सूचना इंटेलिजेंस द्वारा उसके परिवार को दी गई थी। अब राजू वापस वतन लौट आया है।
ये भी पढ़ें- संसद रत्न पुरस्कार के लिए 13 सांसद नॉमिनेट, जानिये, किस दल के हैं कितने सदस्य
राजू की मां ने कही यह बात
राजू की मां बसंता बाई का कहना है कि पांच साल से राजू की तलाश में पूरा घर परेशान था। राजू को वाया अटारी वाघा बॉर्डर भेजा गया और गृह मंत्रालय और अमृतसर जिला प्रशासन को 14 फरवरी को सौंप दिया। तब से वह अमृतसर रेडक्रॉस सोसायटी की देखरेख में रह रहा था। जहां उसका मेडिकल चेकअप और कानूनी कार्रवाई पूरी की गई। अब जल्द ही राजू अपने परिवार के बीच होगा।