महाराष्ट्र के पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को ईडी ने पिछले साल फरवरी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके बाद से मलिक की हिरासत लगातार बढ़ती नजर आ रही है। 22 फरवरी को फिर उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। इस बार ईडी द्वारा मलिक की जमानत का विरोध किए जाने के बाद न्यायालय ने मलिक की जमानत अर्जी खारिज कर दी और फिर से उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। इससे नवाब मलिक का जेल में रहना बढ़ गया है।
यह है मामला
महाविकास आघाड़ी सरकार के दौरान नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन का खुलासा हुआ था। ईडी ने मलिक पर कुर्ला के गोवावाला कंपाउंड में हसीना पारकर से अपने पद का दुरुपयोग कर कम कीमत पर जमीन खरीदने का आरोप लगाया था। इस लेन-देन में मलिक ने वित्तीय कदाचार किया। ईडी ने कहा कि इसके अलावा, दाऊद ने मलिक से हसीना पारकर द्वारा स्वीकार किए गए धन का इस्तेमाल आतंकी फंडिंग के लिए किया। इसलिए इस मामले में नवाब मलिक को 23 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया गया था।
मलिक की अब तक की जब्त संपत्ति
-कुर्ला में गोवावाला परिसर की की संपत्ति
-कुर्ला पश्चिम में वाणिज्यिक परिसर भी संपत्ति जब्त
-कुर्ला वेस्ट में तीन फ्लैट सीज
-उस्मानाबाद में 148 एकड़ जमीन जब्त
-बांद्रा वेस्ट में 2 घर सीज
Join Our WhatsApp Community