वाराणसी और पूर्वांचल के उद्यमियों को भाया योगी सरकार का बजट, कही ये बात

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने बताया कि सौर ऊर्जा और स्टार्टअप के लिए बजट में अच्छा प्रावधान किया गया है।

144

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता से उत्साहित प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को समग्र दृष्टिकोण अपनाते हुए उत्तर प्रदेश के समग्र विकास वाला बजट पेश किया है। पूर्वांचल के उद्योगपतियों और व्यापारियों ने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए प्रतिक्रिया दी है। वाराणसी समेत पूर्वांचल के हिस्से के लिए भी बजट में बहुत कुछ है, जिसे उद्यमियों ने रोजगारपरक बताया है। वहीं, पूर्वांचल के अर्थशास्त्रियों की नजर में यूपी के मेगा बजट में कृषि, किसान, ग्रामीण विकास के साथ.साथ औद्योगिक विकास और सेवा क्षेत्रों के बीच संतुलन साधा गया है।

प्रत्येक व्यवसाय के विकास को पोषित करेगा बजट
वाराणसी के जानेमाने उद्यमी रजत सिनर्जी ने बजट की सराहना करते हुए बताया कि यूपी सरकार प्रदेश पर भरोसा करने के लिए बहुत स्पष्ट नीति संदेश भेजने में कामयाब रही है। ग्लोबल इंवेटर्स समिट के दौरान 33.5 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर और उसके बाद ये बजट सभी निवेशकों के लिए स्पष्ट संदेश है कि सरकार की ओर से हर व्यवसाय के विकास को पोषित करने के लिए नीति तैयार कर ली गई है।

रियल इस्टेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा बजट
पूर्वांचल रियल इस्टेट एसोसिएशन के चेयरमैन अनुज डिडवानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण के लिए 3000 करोड़ रुपए पूर्वांचल के विशेष योजनाओं के लिए 500 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए 1200 सौ करोड़ रुपए, सड़कों और पुल के निर्माण के लिए 22000 करोड़, रेलवे ऊपर गामी सेतु के निर्माण के लिए 17 सौ करोड़ रुपए, अमृत योजना के अंतर्गत पेयजल सीवरेज एंड वाटर बॉडी हेतु 2000 करोड़ रुपए आवंटित करने से निश्चित रूप से रियल इस्टेट सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकेगा।

सौर ऊर्जा और स्टार्टअप के लिए अच्छा प्रावधान
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने बताया कि सौर ऊर्जा और स्टार्टअप के लिए बजट में अच्छा प्रावधान किया गया है। इससे उद्योग को बल मिलेगा। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने बताया कि योगी सरकार का ये विकासोन्मुख बजट है। इससे जहां एक ओर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपममेंट होगा वहीं उद्योग धंधे बढ़ेंगे तो रोजगार का सृजन होगा।

छात्र और गृहणियों ने भी सराहा
छात्र,छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने के लिए 3600 करोड़ खर्च होने पर छात्र नितिन सिंह ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि योगी सरकार विद्यार्थियों का ख़ास ध्यान रख रही है। गृहणी प्रियंका ओझा ने बताया कि तीन महिला पीएसी बटालियन के गठन व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए 1.050 करोड़ रुपये का बजट महिलाओं को आर्थिक संबल देगा। जिससे महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी।

पूर्वांचल में चल रहे विकास कार्यों को मिलेगा बल
डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश का बजट केंद्रीय बजट से कदमताल करती हुई विकासोन्मुख और रोजगार सृजन वाला बजट के रूप मे परिलक्षित है। इसमें कृषि, किसान, ग्रामीण विकास के साथ औद्योगिक विकास और सेवा क्षेत्रों में संतुलन साधा गया है। वाराणसी समेत पूर्वांचल के हिस्से में भी बजट में बहुत कुछ है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, मेट्रो रेल सेवा, रोपवे, महाकुंभ, कुटीर एवं लघु उद्योग पर लगभग 20 हजार करोड़ के मद का आवंटन किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सड़क योजना और आवास योजना पर भी पूर्वांचल के अधिकांश हिस्सा लाभान्वित होंगे। हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए यूनिटी माल स्थापित करने की बात कही गयी है। इन सबसे पूर्वांचल के युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ गई है। इस बजट में राजकोषीय घाटे को भी अनुशासित करने की बात हैं और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सकारात्मक प्रभाव के रूप मे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अवस्थापना पक्ष को मजबूत करने की बात कही गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.