आखिर कुमार विश्वास ने क्यों मांगी माफी? जानने के लिए पढ़ें ये खबर

कुमार विश्वास का बयान वायरल होते ही भाजपा ने कुमार विश्वास पर पलटवार किया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि श्रीमान तुम उज्जैन में कथा वाचने आए हो कथा करो, प्रमाणपत्र मत बांटो।

175

कवि कुमार विश्वास ने कालिदास अकादमी में रामकथा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर दिए बयान पर मचे बवाल के बाद 23 फरवरी (बुधवार) को माफी मांगी है। कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उज्जैन में राम कथा के दौरान मैंने एक बच्चे की बात साझा की थी। उन्होंने कहा कि अगर हमारी उस बात को लेकर किसी को दिक्कत हुई है तो मैं माफी मांगता हूं।

वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
दरअसल, विक्रमोत्सव के तहत उज्जैन में 21 से 23 फरवरी तक रामकथा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 21 फरवरी की रात कवि कुमार विश्वास ने रामकथा के दौरान अपने-अपने राम विषय पर बोलते हुए आरएसएस को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कह दिया था। 22 फरवरी की सुबह कुमार विश्वास के विवादास्पद बयान का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया। आरएसएस पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा ने कुमार विश्वास को आड़े हाथों लिया।

क्या बोले थे कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने कथा में एक बच्चे का किस्सा सुनाते हुए कहा था कि बात तीन से चार साल पुरानी है। बजट आने वाला था। मैं अपने घर के स्टूडियो पर खड़ा था, एक बच्चा मेरे पास आया और मुझसे कहा भैया बजट आ रहा है, कैसा आना चाहिए। मैंने कहा कि तुमने तो राम राज्य की सरकार बनाई है तो राम राज्य वाला बजट आना चाहिए। जिसके बाद उसने कहा कि राम राज्य में कहां बजट होता था। मैंने कहा कि तुम्हारी समस्या यही है कि तुम अनपढ़ हो और वामपंथी कुपढ़ हैं।

ये भी पढ़ें- शक्तिशाली भूकंप से कांपा अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान, जानिये, कितनी रही तीव्रता

भाजपा का पलटवार
कुमार विश्वास का बयान वायरल होते ही भाजपा ने कुमार विश्वास पर पलटवार किया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि तुम्हारा स्वागत करने आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि श्रीमान तुम उज्जैन में कथा वाचने आए हो कथा करो, प्रमाणपत्र मत बांटो। जिसके लिए बुलाया गया है, वहीं करो।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.