जासूसी कांडः विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, नारेबाजी करते हुए की ये मांग

जासूसी कांड के आरोप में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

129

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर फीडबैक एजेंसी के नाम पर जासूसी कराने के मामले में दिल्ली भाजपा ने 23 फरवरी को आम आदमी पार्टी कार्यालय के पास जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया इस्तीफा दो के नारे लगाते नजर आए। इस प्रदर्शन में भाजपा के कई विधायक और नवनिर्वाचित पार्षद समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की एक सरकार जिसे दिल्लीवासियों ने राजधानी का विकास करने के लिए चुना था। वह विपक्षी नेताओं, जजों यहां तक कि अपनी भी पार्टी के नेताओं की जासूसी कराने में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंडित जसराज से लोगों के फोन कॉल आदि टाइप किए गए और उनकी जासूसी की गई, जो कि असंवैधानिक है।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का आरोप
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि एमसीडी चुनाव में भी पार्षदों की जासूसी कराई गई, साथ ही उनसे कहा गया कि वे अपने वोट की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें, ताकि उन्हें भरोसा हो सके कि पार्षदों ने उनके ही प्रत्याशी को वोट दिया है। आप पार्टी विपक्षी नेताओं को गिराने के लिए किस हद तक जा सकती है, यह दिल्ली के लोग ही निर्णय लें।

हाय मेरी दिल्ली, बेहाल पहले, मिले बाबर तुगलक अब मिले केजरीवाल
जासूसी कांड के आरोप में उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल की तुलना करते हुए नारा लगाया गया कि हाय मेरी दिल्ली, बेहाल पहले, मिले बाबर तुगलक अब मिले केजरीवाल। इस दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्व महापौर जयप्रकाश समेत कई बड़े नेताओं ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.