अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अगले हफ्ते भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे। वह भारत में आयोजित जी 20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। वो अमेरिका-भारत की मजबूत भागीदारी के मद्देनजर वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता संभाली है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ब्लिंकन जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 01 मार्च को नई दिल्ली जाएंगे। वो तीन मार्च तक भारत में रहेंगे। ब्लिंकन 28 फरवरी से दो मध्य एशियाई देशों कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान की यात्रा के बाद भारत पहुंचेंगे।
Join Our WhatsApp Community