प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 फरवरी को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समाज के योगदान से देश की शक्ति बढ़ती है। उन्हें हर्ष है कि कार्यक्रम के माध्यम से की गई जनभागीदारी की अपील में लोग बढ़चढ़ का हिस्सा ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के 98वें संस्करण में कहा कि खेल, खिलौनों और स्टोरी टेलिंग को लेकर उनकी अपील पर देशभर से लोगों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की जयंती पर गीत, लोरी और रंगोली प्रतियोगिता का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतियोगिता विजेताओं के बारे में जानकारी दी और उनकी प्रतिभा से भी देश को रूबरू कराया। उन्होंने कहा- नागरिकों ने ‘मन की बात’ को जनभागीदारी की अभिव्यक्ति के रूप में एक अद्भुत मंच बना दिया है।
वाराणसी में उत्साह से सुनी गई प्रधानमंत्री के मन की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को पूरे उत्साह से सुना। ‘मन की बात’ सुनने के लिए वाराणसी संसदीय क्षेत्र में कई प्रमुख स्थानों पर कार्यकर्ताओं का समूह और आसपास के लोग भी इकट्ठा हुए थे।
ग्रामीण क्षेत्रों में सुनी गई ‘मन की बात’
भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी ने बताया कि शहर ओर ग्रामीण अंचल के विभिन स्थानों पर जिला पदाधिकारी एवं क्षेत्र के पदाधिकारियों समेत सभी सेक्टर एवं बूथ पर कार्यक्रम को सुना गया। शहर के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में ‘मन की बात’ को राज्य के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह और मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना। इसी तरह नदेसर स्थित मिंट हाउस पर भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह के संयोजन में मन की बात सुनी गई। चेतगंज स्थित आर्य महिला पीजी कालेज के सभागार में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव के अगुवाई में मन की बात सुनी गई। नई सड़क स्थित गीता मंदिर के पास कार्यकर्ताओं ने रंग पिचकारी और प्रधानमंत्री मोदी के कट आउट के साथ मन की बात सुनी। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता मन की बात सुनने के लिए निर्धारित समय से पहले ही जुट गये थे।