पुणे के कसबा विधान सभा सीट से उम्मीदवार हेमंत रासने के विरुद्ध चुनावी आचार संहिता भंग करने का प्रकरण दर्ज हुआ है। उन पर मतदान के समय पार्टी के चिन्ह वाला गुलबंद पहना हुआ था। आचार संहिता के अनुसार मतदान स्थल पर पार्टी के चिन्ह वाला या प्रचार करनेवाली कोई सामग्री नहीं ले जाई सकती है।
भाजपा के कसबा पेठ विधान सभी सीट से उम्मीदवार हेमंत रासने नूतन मराठी विद्यालय में मतदान करने गए थे। उस समय उन्होंने अपने गले में भाजपा के कमल चुनाव चिन्हवाला गुलबंद पहन रखा था। इस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता रुपाली ठोंबरे ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। विष्णू नगर पुलिस थाने के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस संदर्भ में सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने भी भाजपा उम्मीदवार हेमंत रासने के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया है। इस सीट पर भाजपा के विरुद्ध कांग्रेस रविंद्र धांगेकर उम्मीदवार हैं।
ये भी पढ़ें – गोधरा कांड के 21 वर्ष, याद आए सामबरमती एक्सप्रेस के वह 59 कारसेवक
BJP candidate from Kasba peth assembly constituency Hemant Rasane arrived at a polling station to cast his vote #PuneByElection #Pune #BJP #Bypoll pic.twitter.com/hfyag512hh
— Aman Sayyad (@journo_aman) February 26, 2023
भाजपा के बिडकर पर आरोप
कसबा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेता गणेश बिडकर के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया गया है। उनपर पैसे बांटने और मारपीट करने का आरोप है। इस संदर्भ में कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसमें मारपीट दिखाया गया था। आरोप है कि, युवक कांग्रेस के पूर्व शहराध्यक्ष फैयाज शेख ने प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने इस संदर्भ में गणेश बिडकर, मयूर चव्हाण, नईम शेख, बाला शेख समेत कई लोगों के विरुद्ध अदखलपात्र (एनसी) प्रकरण लिया है।