आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2023 की मोस्ट वैल्यूएबल टीम में ‘इस’ खिलाड़ी का चयन

171

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2023 की मोस्ट वैल्यूएबल टीम में भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को जगह मिली है। घोष के अलावा अन्य कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस टीम में जगह नहीं बना पाया है, वहीं खिताब विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम की चार खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है।

टीम में ऑस्ट्रेलिया की ओर से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एश्ले गार्डनर, एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन और मेगन शुट्ट को शामिल किया गया है, जबकि इंग्लैंड के नेट साइवर-ब्रंट को कप्तान के रूप में चुना गया है।

टीम को विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा चुना गया था, जिसमें कमेंटेटर इयान बिशप, मेलानी जोन्स और एबोनी रेनफोर्ड-ब्रेंट, पत्रकार फिरदोस मोंडा शामिल थे, विशेषज्ञ पैनल में आईसीसी महिला क्रिकेट प्रबंधक स्नेहल प्रधान संयोजक के रूप में कार्यरत थीं। icc-cricket.com पर चलाए गए एक फैन वोट ने भी चयन में योगदान दिया।

यह भी पढ़ें – टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का परचम, बनाया नया रिकॉर्ड

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 की (बल्लेबाजी क्रम में) की मोस्ट वैल्यूएबल टीम इस प्रकार है:

1.तज़मिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका- 37.20 की औसत से 186 रन),

2.एलिसा हीली (विकेटकीपर,ऑस्ट्रेलिया- 47.25 की औसत से 189 रन और चार शिकार),

3.लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका-46.00 की औसत से 230 रन),

4. नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान) (इंग्लैंड-72 की औसत से 216 रन),

5.एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया-36.66 की औसत से 110 रन और 10 विकेट),

6.ऋचा घोष (भारत- 68 की औसत से 136 रन),

7.सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड-7.54 की आर्थिक दर से 11 विकेट),

8.करिश्मा रामहरैक (वेस्टइंडीज- 10 की आर्थिक दर से 5 विकेट),

9.शबनीम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका- 8 विकेट),

10. डार्सी ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया-7 विकेट),

11. मेगन शुट्ट (ऑस्ट्रेलिया-10 विकेट)

12वीं खिलाड़ी: ओरला प्रेंडरगैस्ट (आयरलैंड) 27.25 की औसत से 109 रन और 3 विकेट।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.