जम्मू-कश्मीरः इन चार लोगों ने दी थी आतंकियों को शरण, अब भुगतेंगे परिणाम

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की तैनाती के बावजूद आंतकी की सक्रियता बरकरार है। इसका मुख्य कारण यह है कि स्थानीय लोग भी उनका साथ दे रहे हैं।

144

विशेष जांच इकाई (एसआईयू-द्वितीय) श्रीनगर ने 27 फरवरी को आतंकियों को आश्रय प्रदान करने के एक मामले में 4 आवासीय घरों को कुर्क किया है। इनमें 3 मकान बरथाना कमरवाडी में और एक संगम ईदगाह में स्थित हैं।

विशेष जांच इकाई कार्यकारी मजिस्ट्रेट और अन्य गवाहों की उपस्थिति में बरथाना कमरवाडी निवासी शाहीना आसिफ नाथ, अल्ताफ अहमद डार, मुदासिर अहमद मीर और संगम ईदगाह निवासी अब्दुल रहमान भट के घरों को कुर्क करने की कार्रवाई कर रही है। टीम ने मौके पर संबंधितों को निर्देशित किया कि बिना नामित प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के कुर्क की गई संपत्तियों में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए।

टीआरएफ ग्रुप के सदस्यों के पास मिले थे हथियार और गोला-बारूद
एक अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई प्राथमिकी संख्या 127/22 के संबंध में की गई है। यह मामला टीआरएफ ग्रुप के सदस्यों के पास से हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी से जुड़ा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.