इटली में डूबने वाली नाव में सवार थे दो दर्जन पाकिस्तानी! जानिये, अब तक कितने लोगों के मिले शव

भूमध्यसागर मार्ग को दुनिया के सबसे खतरनाक मार्गों में से एक माना जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014 से अबतक इस रास्ते का प्रयोग करने वाले 17000 लोग या तो जान गंवा चुके हैं या लापता हो गए हैं।

156

इटली में शरणार्थियों से भरी नाव के डूबने से मरने वालों में दो दर्जन पाकिस्तानी भी हैं। इस हादसे में 12 बच्चों समेत कुल 59 लोगों की मौत हो गई है। दो दर्जन पाकिस्तानी नागरिकों की मौत होने पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हादसे को बेहद दुखद बताया है।

इटली दक्षिणी तट पर 26 फरवरी को शरणार्थियों से भरी नाव के चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस नाव में करीब 150 लोग सवार थे, जिसमें से करीब 91 लोगों को बचा लिया गया है। नाव का मलबा स्टेकाटो डी कट्रो के पास मिला था। यह नाव लकड़ी की बनी हुई थी, जो तुर्किये से रवाना हुई थी। इसमें अफगानिस्तान और ईरान के लोग भी सवार थे। इस मामले में एक अनिवासी को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इटली के प्रधानमंत्री ने जताया शोक
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने हादसे में मरने वालों के प्रति शोक जताया है। साथ ही मानव तस्करों को दोषी ठहराते हुए ऐसी आपदाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की बात कही है। पोप फ्रांसिस ने कहा कि इस तबाही में फंसे सभी लोगों के लिए वे प्रार्थना कर रहे हैं।

खतरनाक मार्गों में से एक 
गौरतलब है कि भूमध्यसागर मार्ग को दुनिया के सबसे खतरनाक मार्गों में से एक माना जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014 से अबतक इस रास्ते का प्रयोग करने वाले 17000 लोग या तो जान गंवा चुके हैं या लापता हो गए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.