पंजाब में किसी बड़ी आपराधिक घटना की आशंका के मद्देनजर केंद्रीय पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मांग को स्वीकार करते हुए पंजाब में सीआरपीएफ की कंपनियां भेजने को मंजूरी दे दी है। छह मार्च तक पंजाब में सीआरपीएफ की बीस कंपनियां माेर्चा संभाल लेंगी।
2 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मार्च माह के दौरान पंजाब में किसी बड़े हमले का इनपुट है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बलों की संख्या में भारी इजाफा किए जाने की जरूरत है।
मान ने दी जानकारी
इस मुलाकात के मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान पंजाब में सीमा पार से आ रहे ड्रोन तथा नशों की सप्लाई को लेकर चर्चा की गई है। इस बैठक में भारत-पाक सीमा पर कंटीली तार शिफ्ट करने के मामले पर भी चर्चा की गई। गृह मंत्री से पंजाब का रुका हुआ ग्रामीण विकास फंड भी जल्द जारी करने की मांग की गई।