महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भारत में रहनेवाले 18 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इसमें 10 महिलाओं का भी समावेश है। इन बांग्लादेशियों को 1 और 2 मार्च की रात को ही पुलिस ने पकड़ा था, इसकी खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया।
नवी मुंबई को सूत्रों से सूचना मिली थी कि घणसोली क्षेत्र में किसी की शादी की सालगिरह मनाने के लिए भारत में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिक आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने उस घर पर निगरानी शुरू कर दी। पुलिस ने जब उस घर पर छापा मारा तो वहां 10 महिलाओं और 8 पुरुष मिले। इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये एक साल से बिना वीजा और पासपोर्ट के रहते थे। इन सभी पर विदेशी अधिनियम 1946 और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम 1950 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें – बांग्लादेश में इस्लामी ही मार रहे इस्लामियों को, हिंसा का कारण आया सामने
Join Our WhatsApp Community