उमेश हत्याकांड मामले में पुलिस एवं एसटीएफ तेजी से फरार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। पूछताछ के लिए गत दिनों अशरफ की पत्नी जैनब, उसकी पुत्री एवं बहन को पुलिस बुलाई थी। जिन्हें छोड़ दिया गया है, लेकिन अतीक के फाइनेंन्सर माशूक उद्दीन का घर ढेर में बदल दिया गया है।
उमेश हत्याकांड से जुड़े अशरफ का रता लगाने के लिए अशरफ की पत्नी, बेटी और बहन को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा तो पुलिस ने तीनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके पूर्व तीनों से गहन पूछताछ हुई थी। लेकिन शूटरों के बारे में उनसे कोई जानकारी नहीं मिल पाई। जबकि पुलिस अतीक के फरार बेटे असद की तलाश में अशरफ के ससुराल में छापामारी की थी। वहीं से पुलिस ने पूछताछ के लिए तीनों को उठाया था। जैनब के अधिवक्ता ने बिना कारण उनको कस्टडी में रखने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से मदद की गुहार लगायी थी। कोर्ट के संज्ञान लेने के पूर्व ही पुलिस ने तीनों को शांतिभंग में चालान कर मुचलके पर छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें – जोशीमठ के विस्थापितों के लिए खुश खबरी, पुनर्वास को लेकर आया आदेश
नफीस के हिस्ट्री की तलाश में जुटी पुलिस
उमेश पाल हत्याकांड में जिस क्रेटा का इस्तेमाल हुआ था, वह ईट ऑन बिरयानी के मालिक नफीस की थी। नफीस ने बताया कि क्रेटा उसकी ही थी, लेकिन रूखसार को बेंच दिया था। जबकि रूखसार अपने घर से गायब है। अब पुलिस नफीस के बैंक खातों को खंगाल रही है। पता लगाया जा रहा है कि उसकी कमाई कितनी है और पैसा कहां-कहां भेज रहा है। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि ब्वॉयज हाईस्कूल के सामने स्थित ईट ऑन बिरयानी भी अवैध है और उस पर भी बुलडोजर चल सकता है।
माशूक का करोड़ो का घर बना मलबा
योगी बाबा का बुल्डोजर अतीक अहमद के गुर्गों के मकानों पर लगातार चल रहा है। शनिवार को प्रशासन ने अतीक अहमद के गिरोह को आर्थिक सहायता देनेवाले माशूक उद्दीन के करोड़ो के घर को मलबे में बदल दिया। माशूक उद्दीन का घर दो सौ वर्ग मीटर में विस्तृत था। इसका मूल्य तीन करोड़ रुपए से अधिक था।