होली त्योहार का असरः जमशेदपुर से बिहार जाने वाली ट्रेनों का जानिये हाल

होली पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि अभी तीन होली स्पेशल ट्रेनें शुरू की गयी हैं।

164

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से होली को देखते हुए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगाने और कुछ ट्रेनों के शुरू करने के बावजूद बिहार की ओर जा रही ट्रेनों में भीड़ है।

टाटा से पटना, थावे और दानापुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें पूरी तरह फुल है। 11 मार्च, तक के लिए ट्रेनें फुल है। वहीं, वेटिंग लिस्ट 150 से 200 तक के पार चली गयी है। हालात यह है कि दक्षिण बिहार एक्सप्रेस में सात मार्च से लेकर 10 मार्च तक 150 वेटिंग है, जबकि टाटा-दानापुर में 175 वेटिंग चल रहा है।

टाटा थावे और टाटा कटिहार में 200 वेटिंग तक है। अब तो जनरल टिकट लेकर लोग किसी तरह ट्रेनों पर सवार हो रहे हैं। वैसे दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि अभी तीन होली स्पेशल ट्रेनें शुरू की गयी हैं। इसमें से अधिकांश टाटानगर से होकर ही जायेगी। इसके अलावा अतिरिक्त बोगियों को भी लगाया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.