बांग्लादेश: ढाका की उस धमाके का दोषी कौन? गुलिस्तान क्षेत्र में छाया सन्नाटा

198

बांग्लादेश के ढाका में मंगलवार को सात मंजिला एक इमारत में हुए धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस बीच धमाके के पीछे क्या कारण है और कौन इसका दोषी है इस पर प्रश्न उठने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार फायर सर्विस कंट्रोल रूम को शाम करीब चार बजकर 50 मिनट पर धमाके के बाद दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। इन तमाम लोगों का अस्पताल की आपातकालीन इकाई में इलाज चल रहा है। रैपिड एक्शन बटालियन (आर ए बी) की बम निरोधक इकाई घटनास्थल पर इमारतों का निरीक्षण करेगी।

हिली गई आसपास की इमारत
जिस इमारत में धमाका हुआ उसके ग्राउंड फ्लोर पर सैनिटरी उत्पादों के लिए कई स्टोर हैं और बगल वाली इमारत में बीआरएसी बैंक की एक शाखा स्थित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि धमाके की वजह से बैंक की कांच की दीवारें टूट गईं और सड़क के दूसरी ओर मौजूद एक बस भी क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें – वेस्टर्न फ्रंटलाइन कॉम्बैट यूनिट को महिला नेतृत्व, जानिये कौंन हैं ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी?

चार दिन पहले भी हुआ था धमाका
इससे पहले शनिवार को बांग्लादेश के चटोग्राम के पास स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट में धमाके के बाद भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया था कि चट्टोग्राम के सीताकुंडा उपजिला के केशवपुर इलाके में शाम करीब साढ़े चार बजे ऑक्सीजन प्लांट में तेज आवाज सुनी गई जिसके बाद आग लग गई। इस दौरान दमकल की 09 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थीं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.