भारतीय जनता पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अब शिवसेना खत्म हो गई है, कुछ भी बचा नहीं है। चुनाव तक पार्टी में 15 लोग भी नहीं बचेंगे। उदधव ठाकरे के पास ताकत नहीं है। मंत्रालय में आने की भी ताकत नहीं है।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने उधव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि ठाकरे ने आक्रामक शिवसेना के समय भी किसी को एक थप्पड़ तक नहीं मारा। अब तो पार्टी ही खत्म हो गई है।
ढाई साल में कोई काम नहीं किया
राणे ने कहा कि शिवसेना की बैठक का आयोजन किया गया था। शिवसेना की बैठक गांव में आयोजित की गई थी। वहीं लोग बैठक में जाएंगे। बैठक अब संगठित नहीं है। बैठक में कुछ लोग आए थे। नाम दे दिया विराट सभा। दो-चार कुर्सियां लगा दीं और कुछ लोग जमा हो गए। उद्धव ठाकरे क्या कहेंगे। ढाई साल में कुछ काम नहीं किया। उनके पास बताने के लिए क्या है? कोंकण में भारी बारिश हुई थी, उसके पीड़ितों को पैसे नहीं मिले। कोंकण को भी उनके कार्यकाल मे क्या मिला। उस आदमी से कोई भी उम्मीद करना बेकार है।