प्रधानमंत्री ने महिलाओं को दिया आत्मनिर्भर बनने का गुरू मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 घंटे के बेबीनार में महिला सशक्तिकरण पर अपने अनुभव को साझा करते हुए कई रास्ते बताए।

129

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिलाओं के सशक्तिकरण वेबीनार से 10 मार्च को बिहार के नवादा जिले की हजारों महिलाओं ने जुड़कर आत्मनिर्भरता के गुर सीखे तथा समाज में उनके बताए गए ज्ञान को फैलाने का भी संकल्प लिया गया।बाल कल्याण तथा महिला कल्याण कार्यक्रम से जुड़ी आईसीडीएस की महिला अधिकारियों तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं से लेकर सभी विभागों के अधिकारियों ने जुड़कर प्रधानमंत्री के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने संबंधी अभिभाषण को सुनकर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया है ।

वेबीनार महिलाओं के सशक्तिकरण में साबित होगा मील का पत्थर
महिला पर्यवेक्षिका माधवी कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 घंटे के बेबीनार में महिला सशक्तिकरण पर अपने अनुभव को साझा करते हुए कई रास्ते बताए, जिस पर चलकर महिलाएं सशक्त हो सकती हैं। अगर महिलाएं प्रधानमंत्री के बताए रास्ते पर चलेंगी, तो निश्चित तौर पर वे आत्मनिर्भर बन कर अपना जीवन जी सकेंगी ।एक तरह से कहा जाए तो प्रधानमंत्री का यह वेबीनार महिलाओं के सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी।

आत्मविश्वास महिलाओं की सबसे बड़ी दौलत
महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आप निर्भरता के जमीनी हकीकत वह बताते हुए कहा कि आत्मविश्वास महिलाओं की सबसे बड़ी दौलत है, जिसके बल पर वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं। महिला अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के दावेदार के लिंक को समाज में फैलाकर अधिकांश महिलाओं को जोड़ने की भी कोशिश की,जिसका भी महिलाओं के बीच बेहतर असर देखा जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.