महाराष्ट्र के दापोली साई रिसॉर्ट मामले में सदानंद कदम को ईडी ने गिरफ्तार किया है। चार घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कमद को गिरफ्तार कर लिया।
महाराष्ट्र में उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट को जोर का झटका लगा है। ईडी ने गुट के पूर्व मंत्री अनिल परब के खास सदानंद कदम को गिरफ्तार किया है। भारतीय जनता पार्टी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर अनिल कदम पर निशाना साधा है। कदम को दापोली रिसॉर्ट से जुड़े घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। कदम शिंदे गुट के नेता और पूर्व मंत्री रामदास कदम के छोटे भाई हैं।
#Dapoli #SaiResort Scam #SadanandKadam Arrested (Anil Parab's Partner)
ab
Kya Hoga Tera #anilparab @BJP4India @Dev_Fadnavis @mieknathshinde
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) March 10, 2023
रत्नागिरी से गिरफ्तार
सदानंद कदम को रत्नागिरी से गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी अधिकारियों ने उन्हें रत्नागिरी के कुदोशी स्थित अनिकेत फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया काफी पहले से रिसॉर्ट को अवैध बताते रहे हैं। उन्होंने सदानंद कदम का भी इस मामले से जुड़े होने का दावा किया था।
ठाकरे गुट नाराज
कदम की गिरफ्तारी पर ठाकरे गुट ने नाराजगी जताई है। गुट के नेता संजय कदम का कहना है कि सदानंद कदम को बदले की कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह राजनीति से प्रेरित है।