अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उताव-चढ़ाव जारी है। इसी बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। हालांकि, पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। काफी लंबे समय से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
प्रमुख शहरों में कीमतें
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए बिक रहा है। वहीं, कोलकाता की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें- सिलचर सेंट्रल जेल से ग्वालपाड़ा के मटिया ट्रांजिट कैंप में भेजे गए ‘इतने’ घुसपैठिए
देश के अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर है। गुरुग्राम की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 97.18 रुपए और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर है।
Join Our WhatsApp Community