15 मार्च का इतिहासः वो पहला टेस्ट मैच, जिसके कीर्तिमान अब भी हैं बरकरार

15 मार्च का अटूट रिश्ता दुनिया के कई देशों में लोकप्रिय खेल क्रिकेट से भी है।

181

देश-दुनिया के इतिहास में 15 मार्च की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का अटूट रिश्ता दुनिया के कई देशों में लोकप्रिय खेल क्रिकेट से भी है। वह इसलिए कि 146 साल पहले 15 मार्च, 1877 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। यह टेस्ट वैसे तो ऑल इंग्लैंड विरुद्ध अ कम्बाइंड न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया इलेवन के खिलाफ खेला गया। बाद में इसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला माना गया। आज भी इसके कई कीर्तिमान कायम हैं।

मेलबर्न में पहला टेस्ट मैच खेला गया
इस पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कप्तानी जेम्स लिलीवाइट और ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी डेव ग्रेगरी ने की थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और चार्ल्स बैनरमैन की 165 रन की पारी की बदौलत 245 रन बनाए। बैनरमैन टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका। जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 196 रन पर ही आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए ओपनर हैरी जूप ने 63 रन, हैरी चार्लवुड ने 36 रन, एलन हिल ने 35 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी खराब रही और टीम 104 रन पर ही सिमट गई। टॉम हैरोन ही सबसे ज्यादा 20 रन बना सके। इंग्लैंड को जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य मिला। वह इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 108 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच 45 रन से जीता। इस मैच का नतीजा चौथे दिन आया था। उस समय पांच दिन के टेस्ट में एक दिन रेस्ट होता था। इस तरह तीन दिन यानी रेस्ट डे (18 मार्च) के बाद 19 मार्च को मैच का नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में आया।

इंग्लैंड के जेम्स साउदरटन टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रहे। उन्होंने 49 साल 119 दिन की उम्र में पहला टेस्ट मैच खेला। यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट सका है। बैनरमैन टेस्ट मैच की पहली गेंद खेलने वाले खिलाड़ी रहे और पहला टेस्ट शतक लगाने वाले भी।

यह भी पढ़ें – बीसीसीआई ने इंदौर की पिच को लेकर आईसीसी को दी चुनौती! जानिये, क्या है मामला

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1892ः पहली बार न्यूयॉर्क में ऑटोमैटिक बैलट मशीन का इस्तेमाल किया गया।

1984ः पोर्ट लुई के महात्मा गांधी संस्थान में प्रथम अंतराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन।

1985: पहला डोमेन नाम ‘सिम्बोलिक डॉट कॉम’ पंजीकृत किया गया।

1997ः ईरान ने पहली बार किसी महिला राजनीतिक को विदेश में नियुक्त किया।

1999ः एल्डबजोर्ग लोवर नॉर्वे की प्रथम महिला रक्षामंत्री बनीं।

1999ः कोसोवो शांति वार्ता का दूसरा चरण पेरिस में आरंभ।

2001ः जॉर्ज फर्नांडीज का भ्रष्टाचार के आरोपों पर रक्षामंत्री पद से इस्तीफा।

2005ः सऊदी अरब के राजकुमार अलवाहिद बिन तलाल अब्दुल अजीज अलसौंद ने भारतीय राष्ट्रपति से नई दिल्ली में वार्ता की।

2007ः वोडाफोन और एस्सार के बीच समझौता।

2008ः महात्मा गांधी की प्रतिमा इटली के पोसिलियो में स्थापित की गई।

2011ः सीरिया में बड़े पैमाने पर गृहयुद्ध शुरू।

2019ः स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग की पहल पर फ्राइडे फॉर फ्यूचर के तहत दुनियाभर में 1.5 मिलियन स्टूडेंट्स ने क्लाइमेट चेंज प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया।

जन्म

1901ः भारत के महान कुश्ती प्रशिक्षक और पहलवान गुरु हनुमान ।

1934ः बहुजन समाज पार्टी संस्थापक कांशीराम।

1947ः भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी अजीत पाल सिंह।

1997ः भारतीय महिला पहलवान पूजा गहलोत।

निधन

1908ः भारतीय स्वतंत्रता सेनानी मालती चौधरी।

1980ः आंध्र प्रदेश के प्रथम राज्यपाल चन्दूलाल माधवलाल त्रिवेदी।

1992ः साहित्यकार राही मासूम रजा।

2009ः भारत की पहली महिला विमान चालक सरला ठकराल।

2009ः भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध गीतकार वर्मा मलिक।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.