सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मददगार को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं।
एके-47 के 71 कारतूस बरामद
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को सिंहपोरा पट्टन इलाके में पुलिस, सेना की 29 आर आर और एसएसबी की दो बटालियन ने नाके में दबोच लिया। तलाशी में इसके पास से एके-47 के 71 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अली मोहम्मद भट पुत्र रसूल भट निवासी बोनीचकल आरामपोरा पट्टन बताया है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिवेशन की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भी 14 मार्च को जिले के सोपोर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
J&K | Joint forces of Baramulla Police, Army 29 RR & 2 Bn SSB during naka checking at Singhpora Pattan apprehended a terrorist associate of LeT (TRF), Ali Mohd Bhat. During his personal search, 71 live rounds of AK-47 were recovered & he was taken into custody. Case registered. pic.twitter.com/Y1PFASF0eY
— ANI (@ANI) March 15, 2023
ये भी पढ़ें- रूस यूक्रेन युद्ध में अमेरिका हुआ घायल, जताया विरोध
Join Our WhatsApp Community