अनंतनाग जिले के रख मोमिन इलाके में 12 नवंबर की देर रात दो मजदूरों को गोली मारकर भागे आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान 13 नवंबर को भी जारी है। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद रखा है।
बता दें कि अनंतनाग जिले के रख मोमिन इलाके में आतंकियों ने 12 नवंबर की देर रात उत्तर प्रदेश निवासी दो मजदूरों पर गोलीबारी की थी। दोनों को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
इलाके का किया घेराव
मजदूरों पर गोलीबारी कर मौके से फरार हुए आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर अभियान शुरू किया था, जो आज भी जारी है।
J-K: Terrorists fire upon migrant labourers working at Anantnag school
Read @ANI Story | https://t.co/dPQVboDJHg#JammuKashmir #Anantnag #migrantlabourers #Firing #Kashmir pic.twitter.com/g0di1wFeGS
— ANI Digital (@ani_digital) November 3, 2022
उत्तर प्रदेश के हैं मजदूर
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार रख मोमिन इलाके में रात को आतंकी पहुंचे। उन्होंने खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी। इसमें गोरखपुर निवासी छोटा प्रसाद व कुशीनगर के रहने वाले गोविंद घायल हो गए। गोलीबारी कर आतंकी मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा अन्य सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाकों को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।