अब गैस सिलेंडर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। देशभर में गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकारी तेल कंपनियों ने बड़ा फैसला लिया है। गैस सिलेंडर खरीदने के लिए अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। महंगाई आपकी जेब पर और भी ज्यादा वार करने वाली है। रसोई गैस सिलेंडर पर छूट अब रद्द कर दी गई है। यानी अब से आपको एलपीजी बुकिंग के लिए ज्यादा रुपये चुकाने होंगे।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 200 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की छूट दी जा रही थी। यह सुइट अब रद्द कर दिया गया है। यह फैसला उन डिस्ट्रीब्यूटर्स की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जो कमर्शियल सिलेंडर पर ज्यादा डिस्काउंट दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें – जी-20 सम्मेलन से पहले उदयपुर में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, हादसा या साजिश..!
ये ऑर्डर तेल कंपनियों ने दिए थे
देश की तीन सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और एचपीसीएल और बीपीसीएल ने वितरकों को सूचित किया है कि अब से किसी भी व्यावसायिक गैस सिलेंडर ग्राहकों को छूट की सुविधा नहीं मिलेगी। यह फैसला 8 नवंबर से लागू हो गया है।