मुंबई-बैंगलोर राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बस की टक्कर

मुंबई-बैंगलोर राजमार्ग पर नरहे अम्बेगांव के पास एक मालवाहक ट्रक और एक निजी बस की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में 22 लोग घायल हो गए हैं और चार लोगों की मौत हो गई है।

220

महाराष्ट्र के पुणे में मुंबई-बैंगलोर राजमार्ग पर नरहे अम्बेगांव के पास एक मालवाहक ट्रक और एक निजी बस की टक्कर हो गई। यह भीषण सड़क हादसा 23 अप्रैल की मध्यरात्रि 2 बजकर 17 मिनट पर हुआ। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 22 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरटीओ इंस्पेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ। इंस्पेक्टर का कहना है कि हादसा की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार नीता ट्रैवल्स कंपनी की निजी बस (एमएच 03 सीपी 4409) कोल्हापुर से डोंबिवली जा रही थी। एक बड़े मालवाहक ट्रक (एमएच 10 सीआर 1224) में भारी मात्रा में चीनी की बोरियां लदी हुई मिलीं।

ये भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह को भेजा जा रहा डिब्रूगढ़ जेल, तयारी हुई पूरी

सतारा कर्जत लेन बंद
मुंबई-बैंगलोर राजमार्ग पर मध्यरात्रि करीब 2 बजकर 17 मिनट पर हुए हादसे में मृतकों को ससून अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार, ट्रक में चीनी की बोरी लदी थी और बस से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद राजमार्ग की एक साइड की लेन को प्रशासन ने पूरी तरह से बंद कर दिया है। जबकि दूसरी लेन बुरी तरह जाम है।

घायलों को अस्पताल भेजा गया
फायर ब्रिगेड मुख्यालय से नवाले, सिहंगड, कांज, कोथरूड से दमकल की एक गाड़ी और एक रेस्क्यू वैन और पीएमआरडीए की एक रेस्क्यू वैन भेजी गई। फायर ब्रिगेड द्वारा स्प्रेडर, कटर, लिफ्टिंग बैग, गार्ड, फुट पंप जैसे विभिन्न अग्निशमन उपकरणों का उपयोग किया गया है। साथ ही घायलों को 108 की 6 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.