सूडान में फंसे भारत समेत इन देशों के 66 नागरिकों को निकाला गया सुरक्षित, इस देश ने की मदद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 अप्रैल को सूडान में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। सूडान में 15 अप्रैल से खार्तूम और अन्य क्षेत्रों में सूडानी सेना और आरएसएफ के बीच घातक सशस्त्र संघर्ष जारी है।

212

सूडान में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच कई देशों के नागरिक वहां फंस गए है, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं। भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है और उसे सफलता भी मिल रही है। सऊदी अरब ने संघर्ष प्रभावित सूडान से 12 देशों के 66 नागरिकों को सुरक्षित निकाला है। इनमें कुछ भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने अपने सऊदी अरब के समकक्ष से इस बारे में बातचीत की थी।

सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच संघर्ष जारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 अप्रैल को सूडान में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। सूडान में 15 अप्रैल से खार्तूम और अन्य क्षेत्रों में सूडानी सेना और आरएसएफ के बीच घातक सशस्त्र संघर्ष जारी है। सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 21 अप्रैल तक संघर्ष में 400 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 3,500 घायल हुए।

ये भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह का खेल खत्म, पुलिस ने पंजाब के मोगा से किया गिरफ्तार

सूडान में फंसे जिन देशों के नागरिकों को बाहर निकाला गया है, उनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, बुल्गारिया, कुवैत, कतर, यूएई, मिस्र, ट्यूनिशिया, फिलीपींस, कनाडा और बुर्किना फासो शामिल है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.