भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुयाना के प्रधानमंत्री मार्क फिलिप्स से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने ऊर्जा, आपदा प्रबंधन और रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया कि उन्हें यहां प्रधानमंत्री फिलिप्स और अन्य नेताओं से मिलकर खुशी हुई।
‘ईस्ट बैंक-ईस्ट कोस्ट रोड लिंकेज’ परियोजना स्थल का किया दौरा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा, हमने ऊर्जा, आपदा प्रबंधन एवं तैयारी और रक्षा सहयोग पर चर्चा की। भारत गुयाना की विकास की यात्रा में उसका साझेदार बनेगा। विदेश मंत्री ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, उन्होंने गुयाना के लोक निर्माण मंत्री देवदत इंदर के साथ ‘ईस्ट बैंक-ईस्ट कोस्ट रोड लिंकेज’ परियोजना स्थल का दौरा किया।
Glad to call on Prime Minister Mark Phillips of Guyana.
Discussed energy, disaster resilience & preparedness and defense cooperation.
India will partner Guyana in its developmental journey. pic.twitter.com/siTc24OvRg
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 23, 2023
इससे पहले जयशंकर ने गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली और उप राष्ट्रपति भरत जगदेव से भेंट की। उन्होंने गुयाना के अपने समकक्ष ह्यू टॉड के साथ पांचवीं भारत-गुयाना संयुक्त समिति बैठक की सह अध्यक्षता भी की।
Join Our WhatsApp Community