गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में कैब सवारों की गुंडागर्दी सामने आई है। इन लोगों ने पहले एक महिला की कार में टक्कर मार दी। जब महिला के ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो कैब सवारों ने महिला के ड्राइवर को बोनट पर लटकाकर घुमाया। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कैब सवारों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस गिरफ्त में कैब सवार
एसीपी साहिबाबाद भाष्कर वर्मा ने बताया कि 22 अप्रैल की देर रात्रि एक महिला द्वारा थाना साहिबाबाद में सूचना दी गई कि उनकी गाड़ी में एक कैब ने टक्कर मार दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मेरे ड्राइवर को कैब सवारों ने बोनट पर लटकारक लगभग चार किलोमीटर तक घुमाया। यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए दो कैब सवारों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा कार को कब्जे में ले लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी का वाराणसी दौरा, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
राजेंद्र नगर सेक्टर-5 निवासी किरण उप्पल इंटीरियर डिजाइनर हैं। किरण उप्पल ने बताया कि 22 अप्रैल की रात करीब साढ़े 10 बजे वे साइट से लौट रही थीं। उस समय उनकी कार ड्राइवर विजय चला रहा था। उन्होंने बताया कि विजय नगर थाना क्षेत्र के मोहन नगर स्थित एक ढाबे के पास पीछे से एक कैब ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिसका हमारे ड्राइवर ने विरोध किया। जिसके बाद कैब चालकों ने विजय को बोनट में लटकाकर कई किलोमीटर तक घुमाते रहे।
Join Our WhatsApp Community