शिमला नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी, देखें वादों की लिस्ट

जयराम ठाकुर ने कहा कि नगर निगम का पिछला पांच साल का कार्यकाल सराहनीय रहा है। इस दौरान शहर में कई उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, जबकि 25 साल तक नगर निगम की सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस शहर का विकास करने में नाकाम रही है।

395

शिमला नगर निगम चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना दृष्टि पत्र जारी कर दिया है। इसमें शिमला शहर में आम जनता की सुविधा के लिए बड़े ऐलान किये गए हैं। दृष्टिपत्र में 21 घोषणाओं का उल्लेख किया गया है।

40 हजार लीटर मुफ्त पानी का वादा
रविवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, नगर निगम चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी, घोषण पत्र सीमित के अध्यक्ष गणेश दत्त सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे। दृष्टिपत्र में भाजपा ने शहर की जनता को हर महीने 40 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का वादा किया है। इसके अलावा शहर की जनता को इंस्पेक्ट्री राज से छुटकारा दिलाने के लिए एक निगम एक टैक्स प्रणाली को लागू करने सहित शहर की जनता से 21 वादें किये हैं।

कांग्रेस शहर का विकास करने में रही नाकाम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दृष्टिपत्र जारी करते हुए प्रेस वार्ता में कहा कि दृष्टिपत्र को अक्षरषः पूरा किया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि नगर निगम का पिछला पांच साल का कार्यकाल सराहनीय रहा है। इस दौरान शहर में कई उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, जबकि 25 साल तक नगर निगम की सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस शहर का विकास करने में नाकाम रही है।

ये हैं वादें
-हर वार्ड/मोहल्ले में सुलभ शौचालय बनाकर जनता को सुविधा देंगे।
-पार्किंग हर मोहल्ले में होगी और गाड़ी व्यवस्थित पार्क होंगी।
-खतरनाक पेड़ों को समयबद्ध ढंग से हटाने का अधिकार नगर निगम को होगा।
-पानी के मीटरों के लिए भी एनओसी नहीं होगा।
-दुकानों के लाइसेंस की फीस की विषमताओ को खत्म करेंगे एवं एक दुकान एक युनिट की व्यवस्था लागू होगी और एक ही लाइसेंस होगा।
-नशामुक्ति के खिलाफ जन आन्दोलन चलायेंगे और शिमला की जनता को जागरूक भी करेंगे।
-हर वार्ड के हर मुहल्ले में ‘ओपन जिम खोलेंगे, जिससे समाज के हर वर्ग को स्वस्थ और सुदृढ़ बनाएंगे।
-सारे नगर निगम क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के तहत लाएंगे, जिससे अपराधों पर नजर रखी जायेगी और अपराधियों को पकड़ कर कानून के शिकंजे में लायेंगे।
-आवारा कुत्तों, बंदरों के बढ़ते मामलों इनके आक्रमक होने से जनता को आ रही परेशानी को दूर करने के लिये एक टास्क फोर्स बनायेंगे जो वतर्मान व्यवस्था में परिवतर्न कर ठोस उपाय करेंगे। एनजीओ व अन्य सामाजिक संस्थाओं को षामिल करेंगे।
-शिमला नगर निगम क्षेत्र में और स्थान चयनित कर रैन बसेरा और लेबर हॉस्टल बनाएंगे, जिससे दिहाड़ीदारों, मजदूरों और अपना रोजगार करने वालों को आश्रय मिल सकेगा।
-शिमला नगर कि विभिन्न स्थानों पर मैरेज पैलेस (शादी घरों) का निर्माण करेंगे, जिसमें सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध होगी।
-सोलर सिस्टम को बढ़ावा देंगे और अधिकतर छत्तों पर सोलर पैनल सब्सिडी के आधार लगायेंगे।
-दाड़नी के बगीचे में बनाई जाने वाली सब्जी मण्डी-अनाज मंडी के काम को गति देते हुये जल्दी पूरा करेंगे।
-सभी वार्डों में ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करेंगे, जिससे गंदे पानी का रिसाव सावर्जनिक स्थलों पर न जा सके।
-शिमला नगर निगम के वरिष्ठ नागरिकों, बुद्धिजीवियों की एक समिति महापौर की अध्यक्षता में बनायेंगे, जिसे यह अधिकार होगा कि उनके सुझावों पर नगर निगम कार्य करें और दिये गये सुझावों पर सरकार विकास के कार्यों के लिये धन आपूर्ति के लिए बाध्य होगी।
-केन्द्र सरकार की 1546 करोड़ की बहुआयामी योजना पवर्तमाला योजना को कायार्न्वित करने के लिए ठोस प्रयास करेंगे, जिससे स्थानीय नगारिकों और पयर्टकों को काफी लाभ होगा।
-शिमला नगर के अंतिम छोर, गांव तक एम्बुलेंस रोड़ बनाएंगे।
-शिमला निगम क्षेत्र में सभी ‘फायर डाइड्रेंटस’ को सक्रिय करेंगे, ताकि कभी भी होने वाले अग्निकांड में शीघ्र काबू पाया जा सकेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.