क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सोमवार को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। लेकिन, उनका चहेता खिलाड़ी कौन है यह सबके मन में प्रश्न उठता होगा। आज हम आपको इसी प्रश्न का उत्तर देंगे। मास्टर ब्लास्टर न तो राहुल द्रविड़ के कायल हैं और न ही वह सौरव गांगुली के, उनका तो सबसे पसंद खिलाड़ी है वीवीएस लक्ष्मण। यह बात उन्होंने स्वयं कही थी।
‘आपके अंदर बहुत प्रतिभा’
बात वर्ष 1999-2000 की है, जब मास्टर ब्लास्टर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वीवीएस लक्ष्मण की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण से कहा था कि आपके अंदर बहुत प्रतिभा है। आप गेंद को मुझसे एक सेकंड पहले ही देख सकते हैं। जिसका जिक्र सचिन तेंदुलकर के जीवन पर लिखी गई नई किताब सचिन@50: सेलिब्रटिंग ए मेस्ट्रो में है। जिसे पूर्व बल्लेबाज एमएसके प्रसाद ने लिखा है।
1999-2000 के ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र
प्रसाद की इस किताब में सचिन को क्रिकेट का भगवान बताया गया है। पुस्तक में सचिन तेंदुलकर, द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण से उस ऑस्ट्रेलिया दौरे (1999-2000) पर की गई बातचीन के कुछ अंश भी हैं। पुस्तक में कहा गया कि राहुल द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण तीनों तेंदुलकर के चहेते हैं। लेकिन, मास्टर ब्लॉस्टर ने वीवीएस लक्ष्मण को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया। किताब में यह भी जिक्र है कि तेंदुलकर ने एक बार लक्ष्मण से कहा कि यदि आप बिना मुस्कुराए अपने दांत मुझे दिखाएंगे, तो मैं आपको अपना सबसे प्रिय खिलाड़ी मानूंगा। हालांकि, उस समय लक्ष्मण को लगा कि वह उनका मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन, सचिन तेंदुलकर ने सच में उन्हें अपना सबसे चहेता माना।
ये भी पढ़ें- महिला पहलवानों का भारतीय कुश्ती महासंघ के विरुद्ध दंगल
मास्टर ब्लॉटर ने कहा कि आप सच में प्रतिभा के धनी हैं। आप गेंद को मुझसे एक सेकंड पहले देख सकते हैं। मेरी बल्लेबाजी चार चरण में होती है, जिसमें डिफेंस, पुश, ड्राइव और लॉफ्ट शामिल हैं। मैं परिस्थितियों को समझकर खेलने की कोशिश करता हूं। लेकिन, आप हैं कि सीधे चौथे गियर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। आप परिस्थितियों की चिंता नहीं करते हैं। ऐसे में आप कभी सफल तो कभी असफल भी होते हैं। इस पुस्तक का विमोचन सोमवार को किया जाएगा।
Join Our WhatsApp Community