पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी के कबाल में 24 अप्रैल को एक पुलिस स्टेशन पर हुए आत्मघाती हमले में आठ पुलिसकर्मियों सहित 10 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 20 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए। इस पुलिस स्टेशन परिसर में आतंकवादरोधी विभाग और एक मस्जिद भी है।
पुलिस ने की पुष्टि
खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात खान ने इसकी पुष्टि की है। जिला पुलिस अधिकारी शफी उल्लाह गंडापुर ने कहा कि थाने के अंदर दो विस्फोट हुए। इससे इमारत नष्ट हो गई। गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने हमले की निंदा की है।
भारत सहित विश्व के कई देशों में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए बदनाम पाकिस्तान खुद भी आतंकी हमले से अपने को सुरक्षित नहीं रख पाया है। बीच-बीच में वहां इस तरह के हमले कर आतंकी पाकिस्तान को सीख देते रहते हैं।
Join Our WhatsApp Community