मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने मंगलवार को रायबरेली में निकाय उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले यूपी में पुलिस डरती थी और अब माफिया जान की भीख मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले माफिया बनाये जाते थे। पुलिस मजबूर रहती थी, लेकिन अब बदलाव आया है। पुलिस उनपर कार्रवाई करती है। माफिया अपनी जान बख्श देने की मांग करते हैं।
अब बिना भेदभाव के सबको मिल रही सुविधाएं
CM Yogi ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है। 9 वर्षों में भारत विश्व का प्रतिनिधित्व करता है। आंतकवाद को जहां खत्म किया गया, वहीं रोजगार, आवास, बिजली लोगों को मुहैया हुई। अब यूपी को लेकर भी लोगों का नजरिया बदला है। पहले भाई भतीजावाद होता था। अब बिना भेदभाव के सुविधाएं सबको मिल रही हैं। मुख्यमंत्री योगी (Yogi) ने कहा कि यह सब डबल इंजन की सरकार के चलते हुआ है। 10 करोड़ लोग अब आयुष्मान योजना के तहत कवर हो रहे हैं। इसमें न तो किसी की जाति देखी गई और न ही धर्म।
9 लाख लोगों को मिला आवास योजना का लाभ
सीएम योगी ने कहा कि एक करोड़ निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही है। यह सब डबल इंजन की सरकार की वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा कि 6 वर्षों में दो करोड़ युवाओं को टेबलेट दिए गए हैं। रायबरेली में हुए विकास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 9 लाख लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया है। करीब 123 करोड़ की लागत से अमृत योजना का काम चल रहा है। यहां अब माफिया नहीं रोजगार युक्त युवा निकल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान से जुड़ना मुश्किल: एस जयशंकर
बोर्ड परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी ने यूपी बोर्ड परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि नकल विहीन परीक्षा में बेटियों ने अपना परचम लहराया है। उन्होंने सफ़ल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।