ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा के सौ से अधिक प्राइवेट स्कूलों पर जुर्माना लगाया गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को यह कार्रवाई की है। उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद ग्रेटर नोएडा में अभिभावकों को कोविड काल में 15 प्रतिशत फीस वापस न करने पर सौ से ज्यादा स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है।
ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, जिला रिजर्व गार्ड के 11 जवान हुतात्मा
उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन
उच्च न्यायालय ने कोविड-19 काल में स्कूलों द्वारा ली गई फीस का 15 प्रतिशत वापसी व समायोजन का आदेश दिया था। लेकिन जिले के कई स्कूलों ने इस पर अमल नहीं किया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फीस नियामक समिति ने उचित कार्रवाई नहीं करने पर जिले के सौ से अधिक प्राइवेट स्कूलों को एक-एक लाख रूपये जुर्माने का आदेश किया गया है। जिलाधिकारी के इस सख्त रुख के बाद स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।