तेजस्वी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस मामले को लेकर याचिका दायर

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद के मेट्रो कोर्ट में याचिका दायर। सख्त कार्रवाई की मांग, जानिए मामला।

257

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के खिलाफ गुजरात (Gujarat) की एक अदालत (Court) में याचिका दायर (Petition Filed) की गई है। वह अपने एक पुराने विवादित बयान में उलझते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट (Ahmedabad Metro Court) में याचिका दायर की गई है। याचिका में उनके खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की गई है। इस मामले में आगे की सुनवाई 1 मई को होगी।

गौरतलब हो कि सीबीआई के छापे के बाद से ही वह प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर राजनीति हमले कर रहे थे। तेजस्वी ने पिछले महीने कहा था कि आज के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती (Gujarati) ही ठग हो सकते हैं। उसकी ठगी भी माफ कर दी जाएगी।

परोक्ष रूप से पीएम मोदी और शाह पर हमला
बता दें कि लालू के परिवार पर सीबीआई के छापे से तेजस्वी काफी नाराज चल रहे हैं। परिवार के सदस्यों से सीबीआई ने पूछताछ भी की थी। इसे लेकर उन्होंने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनके इतने दोस्त हैं जो भ्रष्टाचारी हैं लेकिन उनके लिए तोता नहीं निकलता। इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई छापेमारी पर बयान देते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.