कांग्रेस की पहचान अपराध, कर्नाटक में गरजे शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की बात करती है। भ्रष्टाचार, अपराध और कमीशनबाजी कांग्रेस की पहचान बन गए हैं।

282
cm Shivraj Singh Chauhan
कांग्रेस की पहचान अपराध शिवराज

कर्नाटक में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की बात करती है। भ्रष्टाचार, अपराध और कमीशनबाजी कांग्रेस की पहचान बन गए हैं। कांग्रेस की सरकारें जहां भी हैं, वो भ्रष्टाचार, अपराध और कमीशन के आधार पर ही काम कर रही हैं। दूसरी तरफ भाजपा की पहचान है विकास, रेल कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी और स्वच्छता। भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ने कर्नाटक में भी विकास के नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

भाजपा ने विकास के बनाए रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बुधवार को कर्नाटक के चिक्कोडी जिले की हुक्केरी विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी निखिल कट्टी, बेलगावी जिले की रामदुर्गा विधानसभा में प्रत्याशी चिक्कारेवन्ना और गोकक विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी रमेश जारकीहोली के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो उसने किसान सम्मान निधि के लिए पात्र किसानों के नाम तक नहीं भेजे, ताकि किसानों को पैसा न मिल सके। इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कांग्रेस हमेशा रोकती है, लेकिन भाजपा जनता की सेवा करने के लिए आगे बढ़ती ही जाती है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से किसानों को मिल रहा सम्मान,कर्नाटक में कांग्रेस पर बरसे योगी

कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं राहुल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश की आजादी के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस देश को आजाद कराने के लिए थी और अब वह काम पूरा हो चुका है। उस समय जवाहरलाल नेहरू ने महात्मा गांधी की बात नहीं मानी। लेकिन अब लगता है राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की बात मान ली है और यह संकल्प ले लिया है कि वो कांग्रेस को खत्म करके ही छोड़ेंगे। चौहान ने कहा कि आज कांग्रेस खुद भ्रमित है। कांग्रेस का कहीं कोई अस्तित्व नहीं रह गया है और वह धीरे-धीरे करके खत्म होती जा रही है।

ये भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.