घर रिनोवेशन मामलाः अब भाजपा के इस नेता ने बोला हमला, दिल्ली वालों के लिए कही ये बात

सरकारी घर के रिनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाने के आरोप को लेकर भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल पर हमला तेज कर दिया है।

253

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकारी घर के रिनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाने के आरोप को लेकर भाजपा ने हमला तेज कर दिया है। 27 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर रिनोवेशन पर हुए खर्च के खुलासे से दिल्ली वाले स्तब्ध हैं। यह खुलासा साफ-साफ पर आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के मुखौटे को बेनकाब करता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने आप के दावों पर विश्वास किया था लेकिन आज वे खुद को छला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला
डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कौन सी हवा लगी, जिसके लिए उन्हें लाखों रुपये के पंखे की ही हवा चाहिए थी। वह दिल्ली पीडबल्यूडी वो क्लॉज़ कॉट करके बताएं, जिसके तहत विदेशी मार्बल लगाने का अधिकार था और बैगैर इनकी अनुमति से किया गया। यह कौन-से परदे को छुपाना चाहते थे जो लाखों के परदे लगे?

राज योग के साथ आता है राज रोग
डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राज योग जब आता है तो अक्सर उसके साथ ‘राज रोग’ भी आता है। परन्तु आम आदमी पार्टी के संदर्भ में यह ‘राज रोग’ इतनी जल्दी इतना संक्रामक हो जाएगा ये दिल्ली की जनता की समझ से बाहर था। आज यह राज रोग उनकी सरकार, पार्टी और संगठन से होता हुआ उनके घर तक पहुंच गया है। आम आदमी पार्टी की टोपी भी नयी है और मुखौटा भी उतर गया।

Join Our WhatsApp Community

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.