भारतीय बैंकिंग प्रणाली मजबूत, वित्तीय चुनौतियों पर ये बोले शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय वित्तीय प्रणाली मजबूत बनी हुई है। कुछ आधुनिक अर्थव्यवस्थाओं में वित्तीय अस्थिरता का इस पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ा है।

227
Indian banking system strong
भारतीय बैंकिंग प्रणाली मजबूत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली मजबूत बनी हुई है। वैश्विक घटनाक्रमों का इस पर खास प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला है।

वैश्विक सम्मेलन को किया संबोधित
शक्तिकांत दास ने गुरुवार को वित्तीय क्षेत्र की मजबूती पर मुंबई में एक वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। दास ने कहा कि भारतीय वित्तीय प्रणाली मजबूत बनी हुई है। कुछ आधुनिक अर्थव्यवस्थाओं में वित्तीय अस्थिरता का इस पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ा है। आरबीआई गवर्नर का यह बयान सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के कुछ हफ्ते के बाद आया है।

ये भी पढ़ें- यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश, सीएम योगी ने पूर्व सरकार पर बोला हमला

दरअसल, इस घटनाक्रम से अमेरिका और यूरोप के वित्तीय क्षेत्र में संकट की स्थिति पैदा हो गई है। आरबीआई गवर्नर शक्तकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक भविष्य के लिए भारतीय वित्तीय प्रणाली को मजबूत करने और इसकी सतत वृद्धि को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी देखें- खोपोली में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर 7 वाहनों की टक्कर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.