देशहित में काम करना संघ का कार्य: भागवत बोले ऐसी संस्थाओं की जरूरत

डॉ. भागवत ने कहा कि समाज और देशहित में काम करना संघ का कार्य है। जो लोग समाज के हित और देश के भले के लिए काम करते हैं वास्तव में वह संघ का ही काम करते हैं।

211
RSS Chief Mohan Bhagwat
आरएसएस प्रमुख भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यहां के जामठा परिसर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (एनसीआई) का उद्घाटन किया।

डॉ. भागवत ने इस अवसर पर कहा कि समाज और देशहित में काम करना संघ का कार्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग समाज के हित और देश के भले के लिए काम करते हैं वास्तव में वह संघ का ही काम करते हैं। ऐसा करके वह अपने आप संघ कार्य से जुड़ जाते हैं। डॉ. भागवत ने इस कार्य के लिए संस्था के प्रबंधन को जनता की ओर से धन्यवाद, अपनी तरफ से आशीर्वाद और बतौर सरसंघचालक शाबाशी दी।

ये गणमान्य रहे उपस्थित
उद्घाटन कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, उद्योगपति गौतम अडानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, पूर्व सांसद अजय संचेती, एनसीआई के अध्यक्ष सुनील मनोहर उपस्थित थे।

कैंसर शरीर के साथ हौसले को भी करता है कम
डॉ. भागवत ने कहा कि कैंसर की बीमारी रोगी को तो कष्ट देती ही है, साथ में उनके परिवार की हिम्मत को भी पस्त करती है। ऐसे में एनसीआई जैसी संस्थाएं मरीजों को इलाज के साथ-साथ हौसला देने का भी काम करती हैं। सरसंघचालक ने कहा कि स्वास्थ्य संकट से जूझते समय व्यक्ति आर्थिक और मानसिक रूप से थक जाता है। कैंसर शरीर के साथ-साथ हौसले को भी कम करता है। ऐसे में समाज को ऐसी संस्थाओं की जरूरत है, जो मरीजों को इलाज के साथ-साथ हौसला भी प्रदान करे।

ये भी पढ़ें- यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश, सीएम योगी ने पूर्व सरकार पर बोला हमला

डॉ. भागवत ने कहा कि ऐसी संस्थाएं और उसके प्रबंधन का अभिनंदन होना चाहिए। समाज और देशहित में काम करना संघ का कार्य है। डॉ. भागवत ने कहा कि जो लोग समाज के हित और देश के भले के लिए काम करते हैं वास्तव में वह संघ का ही काम करते हैं। ऐसा करके वह अपने आप संघ कार्य से जुड़ जाते हैं।

ये भी देखें- संबित पात्रा का CM केजरीवाल पर हमला, कहा- महाराज के परिवर्तन की यह कहानी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.