गैंगस्टर हरिमोहन यादव की करोड़ों की अवैध सम्पत्ति कुर्क, भू माफियाओं में मचा हड़कंप

चित्रकूट पुलिस व प्रशासन द्वारा जिले के गैंगस्टर अभियुक्त प्रसपा जिलाध्यक्ष रहे हरिमोहन यादव द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई करीब दो करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है।

177
gangster Hari Mohan Yadav
अवैध सम्पत्ति कुर्क

शासन के निर्देश पर भूमाफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत चित्रकूट पुलिस व प्रशासन द्वारा जिले के गैंगस्टर अभियुक्त प्रसपा जिलाध्यक्ष रहे हरिमोहन यादव द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई करीब दो करोड़ की भू-संपत्ति को कुर्क किया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

लोगों को डरा धमकाकर हड़पी जमीन
गुरुवार को क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कर्वी पर पंजीकृत मु.अ.सं. 510/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त हरिमोहन यादव पुत्र स्व. दादूराम निवासी ग्राम लोढ़वारा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा अपने भाइयों के साथ गैंग बनाकर क्षेत्र में भय व्याप्त कर विशेष रुप से अनुसूचित जाति के लोगों डरा धमका कर उनकी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध भू-सम्पत्ति अर्जित कर रखी थी। जिसके संबंध में थाना कोतवाली कर्वी में गैगेस्टर/भूमाफिया हरिमोहन यादव के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट सहित लगभग डेढ़ दर्जन अन्य अभियोग पंजीकृत हैं।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन कावेरी : 246 भारतीय सूडान से पहुंचे मुंबई, अब तक इतने नागरिकों की वापसी

इन संपत्तियों को किया गया जब्त
उपरोक्त भूमाफिया एवं इनके गैंगेस्टर भाइयों रामऔतार, प्रेमचन्द्र, धनराज, घनश्याम पुत्रगण स्व. दादूराम द्वारा ग्राम लोढ़वारा थाना कोतवाली कर्वी के चारागाह की जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था, जिसे बीती 24 अप्रैल को पुलिस व प्रसाशन द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये उस जमीन पर अवैध रूप से निर्मित मकान को ध्वस्त कराकर लगभग एक करोड़ रुपये की भूमि को मुक्त कराया गया था। इसके अलावा गुरुवार को पुलिस व प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अभियुक्त के विरुद्ध प्रचलित 14(1) उप्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुये थाना कोतवाली कर्वी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोढ़वारा में अवैध रूप से अर्जित भू-सम्पत्ति कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये को जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें- खोपोली में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर 7 वाहनों की टक्कर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.