नगर निकाय चुनाव: मुख्यमंत्री योगी इन जिलों में करेंगे जनसभा

सीएम योगी आदित्यनाथ 28 अप्रैल की सुबह 11:40 बजे मेला मैदान, नैमिषारण्य मिश्रिख सीतापुर तथा दोपहर 1 बजे राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, लमीमपुर खीरी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

189
CM Yogi will hold public meetings

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रदेश के चार जिलों में नगर निकाय चुनाव के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का कल सीतापुर, लखीमपुर, बलरामपुर और गोरखपुर में जनसभा तय है।

4 बजे रहेंगे गोरखपुर में
योगी आदित्यनाथ 28 अप्रैल की सुबह 11:40 बजे मेला मैदान, नैमिषारण्य मिश्रिख सीतापुर तथा दोपहर 1 बजे राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, लमीमपुर खीरी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं, दोपहर 2 बजे के आसपास छोटा परेड ग्राउण्ड बलरामपुर में जनसभा तथा सायं 4 बजे गोरखपुर क्लब सिविललाइन गोरखपुर में चिकित्सक सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील करेंगे। इसके बाद सायं 4:55 बजे डॉ भीमराव आम्बेडकर जूनियर हाई स्कूल, राप्तीनगर, गोरखपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

गाजियाबाद तथा मेरठ में रहेंगे भूपेन्द्र चौधरी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी 28 अप्रैल को गाजियाबाद तथा मेरठ में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को विजय का मंत्र सौंपेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भाजपा जिला कार्यालय गाजियाबाद में सुबह 11 बजे मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से किसानों को मिल रहा सम्मान, कर्नाटक में कांग्रेस पर बरसे योगी

वहीं, दोपहर 2 बजे मेरठ कमिश्नरी के पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में चुनावी मंत्रणा करेंगे। जबकि सायं 4 बजे भाजपा जिला कार्यालय गाजियाबाद में ही गाजियाबाद नगर निगम चुनाव संचालन समिति तथा पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

ये भी देखें- डायबिटीज से लेकर बुखार तक में फायदेमंद है पनीर के फूल, जानिए इसके उपयोग

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.