ग्रामीण बंगाल में जलापूर्ति नहीं, शुभेंदु ने केंद्र को लिखा पत्र, ममता सरकार पर लगाया ये आरोप

वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि राज्य के अधिकारी राजनीतिक कारणों से ग्रामीण बंगाल के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं कर रहे हैं।

176
MLA Shubhendu Adhikari
ग्रामीण बंगाल में जलापूर्ति नहीं, शुभेंदु

वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि राज्य के अधिकारी राजनीतिक कारणों से ग्रामीण बंगाल के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं कर रहे हैं। पत्र में उन्होंने लिखा है कि राज्य के एक बड़े हिस्से में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं।
पत्र में कहा गया है कि राजनीतिक तौर पर प्रेरित नौकरशाह खासकर जो बड़े पदों पर आसीन हैं, वे ग्रामीण बंगाल के गरीब लोगों के बीच जलापूर्ति को लेकर काफी उदासीन हैं। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी “हर घर जल” परियोजना के सपने को इन लोगों ने तोड़ा है।

लोगों में नाराजगी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार गुरुवार को बालूरघाट स्थित अपने संसदीय क्षेत्र के भाटपाड़ा इलाके में गए थे, जहां स्थानीय लोगों ने घेर कर विरोध जताया था। सभी का कहना था कि उन्हें जलापूर्ति नहीं मिल रही। सुकांत मजूमदार ने कहा था कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी जल जीवन परियोजना के तहत इस ग्राम के घर-घर में जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार की पार्टी को जोर का झटका, जेडीयू का ये नेता बीजेपी में शामिल

हालांकि, स्थानीय तृणमूल नेताओं ने इसके एवज में भी लोगों से रुपये वसूले हैं और अभी तक जल आपूर्ति पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं हो पाई है। इसलिए लोगों में नाराजगी है। इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा।

ये भी देखें- दिल्ली के सीलमपुर में बदमाशों का आतंक 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.