ऑपरेशन कावेरी: सूडान से भारत लौटे भारतीय, डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस अभियान के तहत निकाले गए भारतीय नागरिकों को सूडान से सऊदी अरब के शहर जेद्दा और फिर वहां से भारत लाया जा रहा है।

194

सूडान (Sudan) से भारतीयों (Indians) को निकालने के लिए चलाए गए अभियान ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) के तहत 28 अप्रैल को 754 नागरिकों (Civilians) को भारत लाया गया था। वायुसेना (Air Force) के सी-17 विमान से 392 नागरिकों को नई दिल्ली लाया गया। इसके अलावा 362 भारतीय नागरिकों का दूसरा समूह बेंगलुरु पहुंचा।

भारत सरकार (Government of India) के इस अभियान के तहत निकाले गए भारतीय नागरिकों को सूडान से सऊदी अरब के शहर जेद्दा और फिर वहां से भारत लाया जा रहा है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

इंडिगो एयरलाइन निभा रही ऑपरेशन कावेरी में अपनी भूमिका
डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि भारतीय एयरलाइन इंडिगो (Indigo Airline) की फ्लाइट 231 भारतीय यात्रियों को लेकर 29 अप्रैल को दिल्ली पहुंची। सरकार के प्रत्यावर्तन प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए इंडिगो ‘ऑपरेशन कावेरी’ में शामिल हो गया है। 231 फंसे भारतीयों ने सऊदी अरब के शहर जेद्दा से उड़ान भरी। अपने निकासी मिशन ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत, भारत सूडान से निकाले गए लोगों को सऊदी अरब के शहर जेद्दा ले जा रहा है, जहां से वे घर लौट रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.