कर्नाटक में आज से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, विपक्ष पर साधेंगे निशाना

पीएम मोदी दिल्ली से विशेष विमान से बीदर हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से बीदर जिले के हमनाबाद जाएंगे और सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

193

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) को लेकर जंग शुरू हो गई है। चुनाव के लिए अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी पार्टी के दिग्गज नेता यहां प्रचार-प्रसार (Campaigning) में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 29 अप्रैल से कर्नाटक (Karnataka) में बीजेपी (BJP) के प्रचार अभियान को धार देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी दो दिन में 2 रोड शो (Road Shows) और 6 रैलियों (Rallies) को संबोधित करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी 29 अप्रैल शनिवार सुबह एक विशेष विमान से दिल्ली से बीदर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से बीदर जिले के हमनाबाद के लिए उड़ान भरेंगे और सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

बेंगलुरु में पीएम मोदी करेंगे रोड शो
जनसभा के बाद वह विजयपुरा के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बेलागवी जिले के कुडाची जाएंगे जहां दोपहर करीब पौने दो बजे वह लोगों को संबोधित करेंगे। रैली को संबोधित करने के बाद, पीएम मोदी बेंगलुरु उत्तर में रोड शो करने के लिए शाम को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.