पिछड़ रहा कोरोना, 24 घंटे में देश में इतने मामले दर्ज

कोरोना मरीजों के आंकड़ों में आई कमी, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7,171।

359
corona virus
corona virus: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में इजाफा

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 7,171 नए कोरोना मरीज (Corona Patients) सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब सक्रिय मरीजों (Active Patients) की संख्या बढ़कर 51,314 हो गई है। इस दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 9,669 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक 4,43,56,693 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.70 फीसदी है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3,875 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,94,134 लोगों की जांच की गई। अबतक कुल 92.64 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

लगातार कम हो रहे मामले
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 28 अप्रैल को पिछले 24 घंटे में 7,533 नए मामले सामने आए थे। 27 अप्रैल को यह आंकड़ा 9,335 था।

रिकवरी रेट 98.70 फीसदी
मंत्रालय की वेबसाइट पर साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.70 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,56,693 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत बनी हुई है। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कुल 220.66 करोड़ कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.