शहर के वलपाड़ा में एक तीन मजली वर्धमान इमारत गिर गई है। वर्धमान इमारत दोपहर 12 बजे के लगभग अचानक धराशायी हुई। उस समय इमारत के नीचले हिस्से में स्थित गोदाम में कई लोग काम कर रहे थे। वर्धमान इमारत के गिरने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस व स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य के लिए जुट गया। (Bhiwandi Building Collapse)
सामाचार लिखे जाने तक कई लोगों को वर्धमान इमारत से बाहर निकाल लिया गया था। जब वर्धमान इमारत गिरी उस समय इमारत के नीचले हिस्से में स्थित गोदाम में तीस से अधिक लोग काम कर रहे थे। इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ को भी बुलाए जाने की सूचना है। इसके अलावा अग्निशमन दल, भिवंडी पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगी हुई है। (Bhiwandi Building Collapse)
वर्धमान इमारत काफी पुरानी थी, इसमें ऊपरी मंजिलों पर तीन से चार परिवार प्रति मंजिल रहते थे। नीचे की मंजिल पर गोदाम था। जिसमें से तीस से अधिक लोग काम कर रहे थे। इन सभी लोगों के फंसे होने की आशंका है। वर्धमान इमारत में से समाचार लिखे जाने दस से बारह लोगों को निकालने में सफलता मिली है। (Bhiwandi Building Collapse)
ये भी पढ़ें – मनीष सिसोदिया को सता रहा जेल का डर, फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत
भिवंडी के वलपाड़ा में इमारत गिरी, इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका। बचाव कार्य के लिए पुलिस व दमकल कर्मी पहुंचे।#Bhiwandi #BuildingCollapse pic.twitter.com/qw98jwY6HN
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) April 29, 2023
यह वीडियो देखें –
Join Our WhatsApp Community