कर्नाटक चुनाव में 29 अप्रैल से वोट फ्रॉम होम (Vote from Home) शुरू हो गया। चुनाव आयोग ने इस बार बड़ी पहल करते हुए 80 साल से ऊपर के मतदाताओं और दिव्यांगों के लिए वोट फ्रॉम होम (Vote from Home) सुविधा शुरू की है। आयोग के कर्मचारी और मतदान एजेंटों की पांच सदस्यीय टीम ऐसे मतदाताओं के घर पहुंच रही है। लोग चुनाव आयोग के निर्धारित मतपत्र पर गुप्त रूप से मतदान कर उसे लिफाफे में डालकर टीम को सौंप रहे हैं। यह प्रक्रिया छह मई तक चलेगी।
224 सदस्यीय विधानसभा के लिए राज्य में 10 मई को मतदान होगा। 13 मई को चुनाव आयोग रिजल्ट घोषित करेगा।
प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में किया रोड शो, लोगों ने फूल बरसाए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अप्रैल को चुनावी राज्य कर्नाटक के उत्तर बेंगलुरु में बड़ा रोड शो किया। प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक में अपनी तीसरी जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम करीब पांच बजे बेलगावी जिले के कुडाची से यहां पहुंचे। उन्होंने विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन में सवार होकर रोड शो में हिस्सा लिया। उनके साथ उत्तर बेंगलुरु के सांसद डीवी सदानंद गौड़ा और भाजपा विधान परिषद सदस्य सी नारायणस्वामी थे।
बड़ी संख्या में रोड शो में शामिल हुए लोग
प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग उमड़े और उन पर फूल बरसाए। शो के आखिर में प्रधानमंत्री कुछ देर के लिए सड़क पर पैदल चले और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री को करीब से देख लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।