छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से भाजपा सांसद अरुण साव ने अपने पांच ट्वीट में छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लोगों के जिंदगी में आए बदलाव की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 अप्रैल को अरुण साव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के इन लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ऐसी उपलब्धियां उत्साहित करने वाली हैं।
“अब सड़क मेरे खेत तक जाती है”
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 10,000 से अधिक गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से जोड़ा गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद अरुण साव ने अपने ट्वीट में छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के आशाजनक परिणामों का जिक्र किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में गांव पेंडरबेरा के किसान जनकराम को उद्धत करते हुए लिखा-“अब सड़क मेरे खेत तक जाती है”।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सड़क क्रांति का साक्षी
सांसद अरुण साव ने अन्य ट्वीट में अन्य ग्रामीणों की बातों के शामिल करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांवों में रहने वाला भारत सड़क क्रांति का साक्षी बन रहा है। भारत ने पिछले नौ वर्षों में ग्रामीण सड़कों की लगभग उतनी ही लंबाई जोड़ी है, जितनी इससे पहले 70 वर्षों में छत्तीसगढ़ में 10 हजार से अधिक गांवों को इसके माध्यम से जोड़ा गया था।
रोजगार पैदा करने में सहायक
अरुण साव ने किसानों के हवाले से कहा कि अच्छी सड़कों की वजह से सरकारी अधिकारी गांव आने में संकोच नहीं करते। लोगों को व्यवसाय स्थापित करने और रोजगार पैदा करने के लिए प्रेरित किया जाता है। एंबुलेंस समय पर पहुंचती है, जिससे कीमती जान बचती है।