भिवंडी इमारत हादसा: अब तक आठ की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भिवंडी इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई आठ, मालिक गिरफ्तार।

249

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) के भिवंडी (Bhiwandi) से जहां 2 मंजिला इमारत गिरने (Building Collapse) की घटना में 8 लोगों की मौत (Death) हो गई है। जबकि 18 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है।

बता दें कि वर्धमान कंपाउंड, वालपाड़ा, मनकोली, भिवंडी में 29 अप्रैल को दोपहर करीब 1:45 बजे दो मंजिला इमारत गिर गई थी। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर गोदाम थे जबकि टॉप फ्लोर पर 4 परिवार रहते थे।

बिल्डर इंद्रपाल पाटिल गिरफ्तार
भिवंडी के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धावले ने बताया कि इमारत के मालिक इंद्रपाल पाटिल के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। नारपोली पुलिस ने बिल्डर इंद्रपाल पाटिल को गिरफ्तार किया है। इस भवन का निर्माण 2014 में पाटिल ने करवाया था। इसकी छत पर एक मोबाइल टावर भी लगाया गया था।

पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सीएम शिंदे ने 29 अप्रैल की देर रात दुर्घटना स्थल का दौरा किया और भिवंडी आईजीएम अस्पताल में घायलों से मुलाकात करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता और उन्होंने कहा है कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार करेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.